मथुरा. जिले में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार वाहन ने एक कार को ठोकर मार दी, जिससे कार पलट गई. हादसा इतना भयानक था कि कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- यूपीवासियों कुदरत के तांडव से जरा संभलकर! 47 जिलों में आसमान से ‘मौत’ बरसने की आशंका, कानपुर, मथुरा समेत इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
बता दें कि घटना बलदेव थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर घटी है. जहां कार सवार लोग दिल्ली से कानपुर जाने के लिए निकले थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने कार को ठोकर मार दी. हादसे में कार हाइवे पर पलट गई. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घटना होती देख राहगीरों की मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई.
इसे भी पढ़ें- UP में कानून खाक छानने को है! पुलिस के सामने हिंदू रक्षा दल के लोगों की ‘गुंडई’, KFC में जमकर काटा बवाल, कर्मचारियों को धमकाते हुए किया ये काम…
उसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचनापर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और सभी कार सवार लोगों को कार से बाहर निकलाकर अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं 2 गंभीर घायलों का इलाज जारी है. मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक