मथुरा. सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वाले 7 यूट्यूबर्स के खिलाफ बाल संत अभिनव अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने वाले 7 यूट्यूबर्स के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है. मामले की सुनवाई 3 जनवरी को की जाएगी. इस पूरे मामले को लेकर अभिनव अरोड़ा के वकील का भी बयान सामने आया है.

इसे भी पढ़ें- UP में लूट मची है! लोन नहीं लोगों को मुसीबत बांट रहीं माइक्रोफाइनेंस कंपनियां, ब्याज के नाम पर चल रहा उगाही का खेल, क्या सरकार दिलाएगी न्याय?

अभिनव अरोड़ा के वकील पंकज आर्य ने 7 यूट्यूबर्स के खिलाफ FIR दर्ज कराने को लेकर कहा, सनातन धर्म और अभिनव के खिलाफ कुछ लोग अभियान चला रहे हैं. इन्हें किसी सूरत में नहीं छोड़ा जाएगा. फिर चाहे इसके हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट का ही रुख क्यों न करना पड़े.

इसे भी पढ़ें- वर्तमान में इतिहास की तलाश! ASI की टीम ने कल्कि मंदिर और कृष्ण कूप का किया सर्वे, मंदिर की संरचना और दीवारों की फोटो और रिकार्ड किया VIDEO

आगे वकील ने कहा, इन यूट्यूबर्स को एक बच्चे के राधे-राधे बोलने से दिक्कत हो रही है. इनके घर के बच्चे राधे-राधे तो बोल नहीं पाते. इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. ताकि ये जो हमारी बॉडी शेमिंग कर रहे हैं हमें और सनातन धर्म को डिफेम करने की कोशिश कर रहे हैं, उसके खिलाफ हमें न्याय मिले.

इसे भी पढ़ें- ‘BJP हिली और डरी हुई है… कुर्सी बचाने के लिए मंदिर-मस्जिद, हिंदू-मुसलमान और फैला रही हिंसा’, मोहन भागवत के बयान के बाद अखिलेश यादव ने क्यों कही ये बात…

वहीं पूरे मामले को लेकर अभिनव अरोड़ा का बयान भी सामने आया है. अभिनव ने कहा, हम इतने भी बुरे नहीं थे, जितने इल्जाम लगाए लोगों ने. चंद लाइक और व्यूज के लिए न जाने कितनी बात बनाई लोगों ने, भेड़चाल में चलकर न कैसे सब बहक गए, राधा नाम लेने को भी धंधा बताया लोगों ने. मैं अदना सा बालक बस अपने कान्हा जी का सेवक हूं, मेरी तो छोड़ो उनकी भक्ति का मजाक बनाया लोगों ने. जलकर राख होकर भी, भक्ति को समर्पित है जीवन मेरा, क्या मैं इतना बुरा हूं, जितने इल्जाम लगाए लोगों ने.