मथुरा. भगवान श्रीकृष्ण की नगरी में भक्तों की भीड़ देखते ही बनती है. भक्त अपने आराध्य के दर्शन के लिए दूर-दूर से पहुंचते हैं. मात्र एक छलक पाने के लिए लोग घंटों लाइनों में खड़े रहते हैं. वहीं अब श्री बांकेबिहारी के दर्शन की समयसारिणी में बदलाव किया गया है. नए समयसारिणी से तीनों आरती का समय बदल गया है.

इसे भी पढ़ें- 70 से 73 नाम तय, ऐलान बाकीः आज आएगी BJP जिला अध्यक्षों के नाम की सूची! जानिए किसे मिलेगा मौका और किसे नहीं मिलेगी जिम्मेदारी…

बता दें कि ठाकुरजी के दर्शन सुबह 7:45 खुलेंगे व 7:55 पर शृंगार आरती होगी. सुबह में 11 से 11.30 बजे तक राजभोग धराया जाएगा. 11:55 बजे राजभोग आरती संपन्न होगी. उसके बाद करीब 1 घंटे तक अपने सेवायतों द्वारा इत्र से मालिश कराकर बांकेबिहारी आराम करेंगे.

इसे भी पढ़ें- 1 महिला, 5 युवक और दरिंदगी का खेलः पहले दोस्त को पिलाई शराब, फिर उसकी पत्नी से मिटाई हवस की प्यास

वहीं शाम को 5:30 दर्शन खुलेंगे और 8:30 शयनभोग अर्पित होगा. रात में 9:25 बजे शयनभोग आरती के दर्शन होंगे. इसके बाद सेवायतजन 1 घंटे तक आराध्य की इत्र से मालिश करने के बाद उन्हें शयन कक्ष में शयन कराकर बाहर निकल आएंगे.