मथुरा. एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. वृंदावन के प्रेम मंदिर में दर्शन के लिए जा रही मां-बेटी और रिश्तेदार को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. घटना में महिला की मौत हो गई. वहीं बेटी और रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हैं, जिनको पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें- ‘साहब! पति दोस्तों के साथ करवाता है SEX’…थाने पहुंचकर महिला ने पति पर लगाए गंभीर आरोप, मामला जानकार खौल उठेगा खून

बता दें कि मां-बेटी अपने रिश्तेदार के साथ हरियाणा के होडल से वृंदावन दर्शन के लिए पहुंची थी. तीनों प्रेम मंदिर के पास पहुंचे ही थे कि एक तेज रफ्तार स्कार्पियों ने रौंद दिया. हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा होता देख लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. लोगों को इकट्ठा होता देख मौके से फरार हो गया. वहीं घटना के बाद लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. इलाज के दौरान मां की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- हादसा, हाहाकार और खूनी मंजरः रोडवेज बस और ई-रिक्शा के जोरदार भिड़ंत, तीन की उखड़ी सांसें, 7 गंभीर घायल

वहीं बेटी और रिश्तेदार का इलाज जारी है. दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने महिला की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा है. मृतका की पहचान कृष्णा (38) के रूप में हुई है. प्राची (12) और मंजू 22 घायल हैं. पुलिस ने ठोकर मारने वाली कार को जब्त किया है औऱ उसमें सवार एक युवक को हिरासत में लिया है. फरार वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस तलाश में जुट गई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.