मथुरा. जिले में कर्नल के पत्नी के साथ साइबर ठी का मामला सामने आय़ा है. जहां साइबर ठगों ने सीबीआई ऑफिसर बनकर 28 लाख रुपए की चपत लगाई है. महिला को जब ठगी का एहसास हुआ तो मामले की शिकायत एससपी से की और फिर साइबर थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- मंदिर में 1, 2 नहीं 3 मौतः काशी विश्वनाथ के दर्शन करने लाइन में खड़े 3 लोगों की गई जान, जानिए ऐसा क्या हुआ था वहां…

बता दें कि पूरा मामला वृंदावन थाना क्षेत्र की सारंग वाटिका का है. जहां कर्नल स्व. वीरेंद्र कुमार की पत्नी नीना चौधरी के साथ साइबर ठगी हुई है. उन्होंने मामले की शिकायत करते हुए पुलिस को बताया कि बीते महीने एक अनजान नंबर से उनको कॉल आई थी. इस दौरान उनकी एक युवक से बातचीत हुई और उसने अपनी पहचान मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन से विजय खन्ना के रूप में दी. कॉल पर उसने कहा कि आप मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल हैं. उसके बाद उसने कॉल सीबीआई अफसर के पास ट्रांसफर कर दी.

इसे भी पढ़ें- ‘चेतावनी के बावजूद भी…,’ आकाश आनंद के ससुर और पूर्व सांसद नितिन सिंह को मायावती ने पार्टी से दिखाया बाहर का रास्ता, जानिए क्यों उठाया गया ये कदम

इस दौरान सीबीआई अफसर ने कहा, मामले को सैटल करने के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश से बात कराई जाएगी. उसके बाद दूसरे दिन फिर कॉल और किसी युवक से बात कराई और उसने जानकरी दी कि आपके नाम पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. अगर इससे बचना है तो 28 लाख रुपये देने होंगे. उसके बाद उसने बैंक अकाउंट नंबर बताया और पैसे डालने को कहा. जिसके बाद महिला ने बताए अकाउंट नंबर में पैसे ट्रांसफर कर दिए. वारदात के बाद महिला ने मामले की सूचना अपने परिजनों को दी. इस दौरान परिजनों ने ठगी होने की बात कही. जिसके बाद महिला ने मामले की शिकायत पुलि