मथुरा. जिले में एक पत्रकार के साथ दबंग ने मारपीट की और अपने पैर भी छुआए. इतना ही मोबाइल भी छीन लिया. इसके बाद पत्रकार ने मामले की शिकायत पुलिस से की. लेकिन थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा कार्रवाई करने के बजाय टालमटोल करते रहे.

इसे भी पढ़ें- साथ जिएंगे, साथ मरेंगेः मामा-भांजी की दौड़ी ‘इश्क’ की गाड़ी, प्यार को खोने के डर से उठाया खौफनाक कदम, जानिए अनोखी LOVE स्टोरी…

बता दें कि पूरा मामला थाना गोवर्धन क्षेत्र का है. जहां भूरा पहलवान नाम के एक शख्स ने पत्रकार वीर नारायण की पिटाई कर दी. उसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की. लेकिन थाना प्रभारी मामला दर्ज करने से बचते रहे. जब पत्रकारों का दबाव बढ़ा तो मामला दर्ज किया.

इसे भी पढ़ें- ‘काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं’… स्टाफ नर्स और कर्मचारियों ने जिला अस्पताल में लगाए ठुमके, VIDEO देख डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कह दी ये बात

उसके बाद वीर नारायण के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर भूरा को गिरफ्तार किया. लेकिन यहां भी थाना प्रभारी भूरा से मित्रता निभाते नजर आए. थाना पुलिस ने मामूली धाराओं में भूरा का चालान किया और वीर नारायण के मोबाइल को भी सड़क पर पड़ा हुआ दिखाया. जिसका परिणाम रहा कि भूरा को कोर्ट ने जमानत दे दी.