मथुरा. एक बेहद अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां लाखों-करोड़ों नहीं, केवल 2 रुपए के लिए 2 पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि एक-दूसरे पर लात-घूसों की बारिश कर दी. अब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- ये तो हद ही हो गई… सरसों के तेल को लेकर भिड़े पति-पत्नी, तलाक तक पहुंची बात, जानिए अनोखे मामले की अनोखी स्टोरी

बता दें कि पूरा मामला जिले के वृंदावन नगर के राम कृष्ण मिशन अस्पताल का है. जहां एक मरीज को देखने उसके परिजन आए थे. इस दौरान मरीज के परिजनों ने गाड़ी अस्पताल के प्राइवेट पार्किंग में खड़ी की. जिसके बाद पार्किंग संचालक ने 12 रुपए की रसीद काटकर दी. लेकिन उनके पास 2 रुपए खुल्ले नहीं थे. जिसको लेकर पार्किंग संचालक और मरीज के परिजनों के बीच बहस हो गई.

इसे भी पढ़ें- ‘भगवान हैं मुलायम सिंह यादव’, महाकुंभ में सपा नेताओं ने पूर्व CM की मूर्ति लगाकर दिया बड़ा बयान, साधु-संत और BJP नेता ने विरोध करते हुए कही ये बात…

वहीं बहस देखते ही देखते विवाद में बदल गई. जिसके बाद दोनों पक्ष मारपीट करने लगे. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूसे बरसाए. घटना का पूरा वीडियो वहां मौजूद लोगों ने रिकार्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वहीं घटना की सूचना पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच में जुट गई है.