मथुरा. पुलिस और एएनटीएफ आगरा की टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने तस्कर के पास से 1.62 किलो हेरोइन और 469 ग्राम स्मैक बरामद की है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जब्त माल की कीमत 3 करोड़ आंकी जा रही है.

इसे भी पढ़ें- ‘…यमराज के घर जाने का रास्ता खुल जाएगा,’ अपराधियों के लिए CM योगी की चेतावनी, जानिए आखिर ऐसा क्या कहा?

बता दें कि कोतवाली की रिपोर्टिंग चौकी कृष्णानगर पुलिस और एएनटीएफ आगरा ने 1.62 किलो हेरोइन और 469 ग्राम स्मैक बरामद किया है. दरअसल, एएनटीएफ आगरा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मथुरा से बड़ी मात्रा में हेरोइन और स्मैक की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद पुलिस और एएनटीएफ ने मौके पर पहुंचकर तस्कर को मालगोदाम के पास बनी मजार के पास से गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें- शराब प्रेमियों के लिए गजब का ऑफर है… एक के साथ दूसरी बोतल मिल रही फ्री, पेटी की पेटी खरीदते दिखे लोग, VIDEO वायरल

गिरफ्तारी के बाद तस्कर की पुलिस ने तलाशी ली तो उसके कब्जे से 1.62 किलो हेरोइन, 469 ग्राम स्मैक, 1755 रुपये और मोबाइल मिला. आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम मो. गयास अंसारी बताया. पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें