मथुरा. एक भीषण हादसा हुआ है. जहां एक कार पर हाइटेंशन लाइन का तार टूटकर आ गिरा. जिसकी वजह से कार में आग लग गई. कार में आग लगने से युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा.
इसे भी पढ़ें- धनतेरस के दिन बड़ा हादसा: बस और वैन में जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों की थम गई सांसें
बता दें कि घटना थाना मांट क्षेत्र अंतर्गत मांट-राया मार्ग के पास की है. जहां एक युवक खेत में तार लेकर पहुंचा था. इसी दौरान हाइटेंशन तार कार में आकर गिरा. तार के गिरते ही कार में जल उठी. आग इतनी भीषण थी कि कार सवार युवक वाहन से बाहर नहीं आ पाया और उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे औऱ घटना की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- ‘उनको पता ही नहीं है कि कहां क्या हो रहा है…’, ब्रजेश पाठक ने राहुल पर बोला तीखा हमला, कहा- वो पूरी तरह दिगभ्रमित, पटरी से उतरे हुए
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. जिसके बाद युवक के शव को कार से बाहर निकाला और पीएम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान 25 वर्षीय अंकित के रूप में हुई है. घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि सीएनजी कार होने की वजह से कार में आग लगी, जिसकी वजह से युवक बाहर नहीं आ पाया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें