मथुरा. यूपी के वृंदावन में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. जहां पर्यटक सुविधा केंद्र में खड़ी एक बस में अचानक आग लग गई. हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. जबकि कई यात्री झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है. घटनास्थल पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सिगरेट की वजह से गाड़ी में आग लगना बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि सोमवार को तेलंगाना से 50 यात्रियों का दल प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने गया था. लौटते समय सभी दर्शन के लिए वृंदावन पहुंचे. बस को पर्यटक सुविधा केंद्र पर खड़ा करने के बाद कुछ यात्री दर्शन करने चले गए. ड्राइवर, कंडक्टर और कुछ यात्री बस में रह गए. इस दौरान एक यात्री सिगरेट पी रहा था, तभी उसके फोन की घंटी बजी और वह जलती सिगरेट सीट पर छोड़ नीचे उतर गया.
इसे भी पढ़ें- कौन हैं साध्वी हर्षा ? जिसने महाकुंभ में मचाई सनसनी, सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले VIDEO को लेकर कही चौंकाने वाली बात
फिर क्या था, सीट से आग बस के परदों में पकड़ ली. बस में मौजूद लोगों ने शीशा तोड़कर अपनी जान बचाई. इस बीच आग की चपेट में आने से वो झुलस गए. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बस धू-धूकर जलने लगी. सुविधा केंद्र पर लगे फायर सिस्टम से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. फिर फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी. इस अग्निकांड में सभी के सामान जलकर राख हो गए. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी आगे की कार्रवाई में जुटे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, 5 घंटे में बिछड़े 4500 लोग, खोया-पाया केंद्र ने अपनों से मिलाया
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें