मथुरा. एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहां पत्नी से लड़ाई होने पर पति ने उसके होठों को दांत से काट दिया. जिसके बाद महिला चीखने लगी. महिला के होठ काफी बहने लगा. जिसे देख पति मौके से फरार हो गया. पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला के होठ पर 16 टांके लगे हैं. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आऱोपियों की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘आज कल तेरे-मेरे प्यार के चर्चे हर जुबान पर’… 2 महिलाओं ने आपस में रचाई शादी, जानिए अनोखी LOVE स्टोरी की पूरी स्टोरी…
बता दें कि पूरा मामला थाना मगोर्रा के गांव नगला भूचन का है. जहां एक महिला घर पर काम कर रही थी. इसी दौरान महिला का पति पहुंचा और उससे विवाद करने लगा. इस दौरान पति ने गुस्से में आकर महिला के होठों को दांत से काट दिया. जिसके बाद महिला के होठ से खून बहने लगा और वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने 16 टांके लगाए.
इसे भी पढ़ें- महाकुंभ जा रहे तो जरा रुकिए… मेले में बाहरी गाड़ियों के प्रवेश पर लगी रोक, जानिए कहां पार्क कर सकेंगे वाहन
महिला होठ काटने की वजह से बोल नहीं पा रही है. उसने लिखित शिकायत में पुलिस को बताया कि देवर और सास ने भी गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की है. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी है. पुलिस शिकायत के आधार पक आगे की कार्रवाई कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें