मथुरा. शादी की सालगिरह के दिन महिला का सुहाग उजड़ गया. अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की जान चली गई. एक दिन पहले ही महिला ने बेटी को जन्म दिया था. परिवार के लोग खुशियां मना रहे थे. लेकिन खुशियां मातम में तब्दील हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें- अरे…उम्र का लिहाज तो किया होता! 50 साल की महिला पर चढ़ा इश्क का बुखार, बेटी के सुसर के साथ हुई फरार, जानिए समधी-समधन अनोखी LOVE STORY

बता दें कि घटना सौंख में घटी है. जहां अज्ञात वाहन ने मनीष को ठोकर मार दी. हादसे में मनीष की जान चली गई. एक साल पहले मनीष की प्रयागराज निवासी ऊषा देवी के साथ शादी हुई थी. शादी सालगिरह के 1 दिन पहले ऊषा देवी ने बेटी को जन्म दिया था. बेटी होने की खुशी में मनीष और उसका परिवार अच्छे से मना भी नहीं पाया था कि उसकी सुहागन बीवी शादी सालगिरह के दिन विधवा हो गई.

इसे भी पढ़ें- भाजपा’राज’ में मौत का इंतजाम! अफसरों की लापरवाही बनी काल, नाले में बहने वाले युवक की मिली लाश, क्या यही है ‘विकास’?

हादसे के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. पति के मौत की जानकारी मिलते ही ऊषा चीख पड़ी और बदहवास हो गई. घटना से गांव में मातम पसर गया है. विवाहिता का हाल देख गांव के लोगों की आंखों से भी आंसू छलक पड़े.