मथुरा. चोरी की एक घटना सामने आई है. जहां 3 चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया. लेकिन एक छोटी सी गलती एक चोर को भारी पड़ गई. 3 में से 2 चोर भागने में सफल हो गए, लेकिन एक को लोगों ने पकड़ लिया. उसके बाद खंभे से बांधकर जमकर कुटाई की. वहीं चोर से जब घर में घुसने की वजह पूछी गई तो उसने गजब का बहाना दिया. चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- कुआं निगल गया तीन जिंदगीः एक साथ 3 भाइयों की गई जान, जानिए कैसे एक-एक कर मौत के मुंह में समा गए तीनों…

बता दें कि पूरा मामला परखम चौकी के गांव बरौदा का है. जहां रहने वाले सुंदरसिंह के घर बीती रात 3 चोरों ने धावा बोला. शातिर बड़ी आसानी से घर में घुसे और आलमारी का ताड़ा भी तोड़ लिया. उसके बाद आलमारी में रखे पर्स, कीमती सामान और पैसा चुरा लिया. तीनों शातिर वारदात को अंजाम देकर भाग ही रहे थे, तभी उनसे घर का कोई सामान गिर गया और फिर घर के लोग उठ गए. जिसके बाद घरवालों ने शोर मचाया और पड़ोसी मौके पर पहुंच गए.

इसे भी पढ़ें- ब्रजेश पाठक जी…सांड को नौकरी में रखा है! अस्पताल का कमरा खोलकर डॉक्टर गायब, जानवर खाता रहा कागज, मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में यही होता है?

वहीं लोगों को आता देख तीनों चोर भागे, लेकिन एक की किस्मत ने धोखा दे दिया और वह लोगों के हाथ चढ़ गया. जिसके बाद लोगों ने उसके पास से चोरी किए गए सामान को बरामद किया. उसके बाद गांव वालों ने खंभे में बांधकर जमकर पीटा. इस दौरान जब लोगों ने उससे पूछा कि वह घर में क्यों घुसा था. जिस पर उसने जवाब दिया कि उसे प्यास लगी थी, इसीलिए पानी पीने के लिए घर में घुसा था. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और चोर को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने घायल चोर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. उसके दोनों साथियों की तलाश की जा रही है.