मथुरा. यूपी पुलिस अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है. आए दिन कोई न कोई कांड यूपी पुलिस का देखने को मिल ही जाता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने जा रहे एक श्रद्धालु को दारोगा ने तमाचा जड़ दिया. श्रद्धालु का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने रस्सी क्रॉस की थी. जिसके बाद दरोगा ने गुस्से में तमतमाते हुए थप्पड़ मार दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस का आम जनता के साथ ये रवैय्या कई सवाल खड़े कर रहा है. सवाल ये कि क्या यूपी पुलिस बेलगाम हो चुकी है? क्या कानून के रखवाले ऐसे ही कांड करते रहेंगे? आखिर आलाधिकारी क्या कर रहे हैं?

इसे भी पढ़ें- वाह गुरू! गजबे कर दिया… दुल्हन को लेने बैलगाड़ी से पहुंचा इंजीनियर दूल्हा, आधुनिक जमाने में दिखा परंपरा का अद्भुत नजारा, VIDEO वायरल

बीते दिन इटावा से भी ऐसा ही एक मामला सामने आय़ा था. जहां चौबिया थानाध्यक्ष ने एक रिटायर फौजी पर एक बाद एक कई थप्पड़ बरसाए थे. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था, जिसमें वह रिटायर फौजी को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दिए थे. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था.