मथुरा. शनिवार को जनपद के फरह दीनदयाल धाम गो अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र परखम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अखिल भारतीय कार्यकारी का मंडल बैठक के दूसरे दिन संघ के सहकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान दत्तात्रेय होसबले ने सीएम योगी के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी. इस दौरान उन्होंने कहा, हिंदू समाज एकता से नहीं रहेगा तो इतिहास कहता है जब-जब हिंदू बाहू को भूले आए विपदा महान. मुद्दा है समाज की एकता. हम जाति, भाषा, प्रांत के अगड़ा-पिछड़ा का भेद करेंगे तो हम कटेंगे. इसलिए किसी भी राष्ट्र के लिए एकता आवश्यक है.

इसे भी पढें- तो ऐसे बेटी बचाएंगे मोदी जी… BJP नेता ने वाराणसी में महिला को दी बलात्कार की धमकी, थप्पड़ मारा तो झूठे मुकदमे में फंसाया, पीड़िता का आरोप, कब मिलेगा न्याय?

आगे उन्होंने कहा, आज बहुत सारे धार्मिक लोग अनुभव से समझ रहे हैं और उसका स्वागत भी कर रहे हैं. इसलिए हिंदू समाज की एकता संघ के लिए जीवनव्रत हैं. हिंदू एकता सबके के लिए सुख प्रदान करेगा. हिंदुओं को तोड़ने के लिए शक्तियां काम करती हैं. उसके लिए आगह करना पड़ता है, सावधानियां रखनी पड़ती है. वो कई प्रकार की शक्तियां हैं, जो हिंदू को जाति के नाम पर तोड़ेंगे और विचार धारा के नाम पर तोड़ेंगे इससे हमें सावधान रहना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें- 11 लड़की, 10 लड़के और गंदा कामः मसाज की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, नजारा देख पुलिस की फटी रह गई आंखें, आपत्तिजनक सामान बरामद

इन मुद्दों पर करना होगा फोकस

दत्तात्रेय होसबले ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि कार्यकर्ताओं को पर्यावरण, सोशल मीडिया के दुष्परिणाम से युवाओं को रोकना, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुद्दा, ज्ञानवापी एवं हिंदुत्व एकजुटता पर फोकस करना होगा, उसको अपने आचरण में लाना होगा. साथ ही उन्होंने संघ के कार्य विस्तार की जानकारी देते हुए बताया कि दृष्टि से पूरे देश में संघ की शाखा 3326 शाखा बढ़ी है. 72354 शाखा चल रही है.