मथुरा. ढाई वर्षों के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर से सेवा और भक्ति का पर्व “श्री राधारमण सेवा अमृत महोत्सव” लौटा है. सात दिवसीय महोत्सव का आयोजन 11 से 18 जुलाई तक राधा रमण जी मंदिर, वृंदावन में हो रहा है. जिसकी अगुवाई पुंडरीक गोस्वामी महाराज कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- यूपी वाले हो जाएं सावधान ! प्रदेश के कई जिलों में बरसेंगे बादल, जानें अपने शहर का हाल

श्रीमद्भागवत गीता का 1008 पाठ होगा

इस बार इस महोत्सव में एक विशेष आकर्षण होगा, वो है 1008 श्री भागवत जी का पाठ, जिसमें आप सब भी मनोरथी बन सकते हैं. आप वित्तजा, तनुजा व मानसी किसी भी प्रकार की सेवा कर सकते हैं. पुंडरीक गोस्वामी महाराज ने कहा कि सेवा अमृत महोत्सव के दौरान देश और विदेश से विभिन्न संत, कलाकार अपने अपने तरीके से लाल जू को रिझाने पधारेंगे. आप भी सादर आमंत्रित हैं. आइए, लाल जू को लाड लडाए.

इसे भी पढ़ें- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 15 July: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

आचार्य ने बताया कि जो भी भेंट मंदिर में सेवा महोत्सव के दौरान राधारमण जी के चरणों में चढ़ेंगी वो सभी भेंट विशेष भारत में वैदिक सनातन शिक्षा व्यवस्था या उसके कोई ना कोई इन्फ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने में प्रयोग में ली जाएगी. जैसे निमाई पाठशाला के कोई केंद्र या कोई विद्यालय जिसकी योजना दृढ़ता से बनी है, सनातन ऐजुकेशन में वो व्यय किया जाएगा.