मथुरा. कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराज को अज्ञात ने जान से मारने की धमकी दी है. धमकी देने वाले ने मंदिर कार्यालय के व्हाट्सएप नंबर पर ऑडियो मैसेज भेजते हुए जान से मारने की धमकी दी है. जिसके बाद उनके करीबियों और भक्तों के बीच खलबली मच गई है. जिसे लेकर कार्यालय प्रभारी विजय ने पुलिस से लिखित शिकायत की है.
इसे भी पढ़ें- आज होगा ‘भविष्य’ का फैसला! स्कूलों के विलय पर इलाहाबाद हाईकोर्ट करेगा निर्णय, 2 याचिका के जरिए सरकार के आदेश को दी है चुनौती
बता दें कि धमकी देने वाले ने व्हाट्सएप नंबर पर ऑडियो मैसेज के जरिए कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराज को चेतावनी देते हुए कहा है कि ज्यादा होशियारी न करें, एक महीने के भीतर उड़ा दिया जाएगा. ये धमकी उन्हें तब मिली है, जब वे फिलहाल महाराज मांट के वंशीवट क्षेत्र में श्रीमद्भागवत कथा का वाचन कर रहे हैं. जिसके बाद मंदिर के कार्यालय प्रभारी विजय ने लिखित शिकायत दर्ज कराई.
इसे भी पढ़ें- शिक्षा का विलय नहीं, ये तो भविष्य का वध है… शिवपाल यादव का करारा प्रहार, स्कूलोंं के विलय को लेकर BJP को सुनाई खरीखोटी
लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. साइबर टीम की मदद से धमकी देने वाले की खोजबीन कर रही है. धमकी देने वाले की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के मांग की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें