मथुरा. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. देर रात एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 2 दोस्तों को ठोकर मार दी. हादसे में दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा.

इसे भी पढ़ें- रफ्तार का कहरः रोडवेज बस और पेट्रोलियम पदार्थ से भरे टैंकर के बीच जोरदार भिड़ंत, 15 यात्रियों का हाल देख चीख पड़े लोग

बता दें कि घटना थाना रिफाइनरी हाईवे पर वाद स्थित सीएनजी पंप के पास उस वक्त घटी, जब 2 दोस्त देर रात दवा लेकर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दोनों को ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि दोनों की मौके पर मौत हो गई. हादसा होता देख राहगीर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- ‘नमाज पढ़ने वाले हमारे मुस्लिम बंधु भी पर्यावरण की दृष्टि से नदी की पूजा करें, तो क्या बिगड़ता है- दत्तात्रेय होसबाले

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश को पीएम के लिए भेजा. मृतकों की पहचान रामकुमार (30) शंकर (30) के रूप में हुई है. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.