मथुरा। यूपी के मथुरा में एक महिला पति से रिश्ता तोड़कर थाने पहुंची. पत्नी ने पुलिस को वजह बताई, उसे सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए. पत्नी ने कहा कि मैडम, घर में छह लोगों का परिवार है. ये सुबह साढ़े 11 बजे दुकान जाते हैं, जबकि अन्य लोग जल्दी जाते हैं. सुबह जल्दी उठकर रसोई में लगना पड़ता है. पूरे दिन काम का भार अधिक रहता है. मुझसे सबके लिए काम नहीं होता है. कई बार पति से कहा, लेकिन वह परिवार नहीं छोड़ना चाहते हैं, इसलिए साथ में ही नहीं रहना है. यह एक मामला नहीं है.
3 साल में साढ़े तीन हजार से अधिक मामले
महिला थाने में तीन वर्ष में साढ़े तीन हजार से अधिक मामले ऐसे आए हैं. इनमें मोबाइल, शराब, लड़की-लड़के के स्वजन, विवाहेत्तर संबंध के साथ अहंकार ने पति-पत्नी के रिश्तों में दरार ला दी. 1865 केस में महिला पुलिस ने काउंसिलिंग कराकर पति-पत्नी के बीच के दरार को खत्म किया. 508 ऐसे मामले हैं, जिनमें विवाद नहीं सुलझ सका. मजबूरी में पुलिस को केस दर्ज करना पड़ा.
इसे भी पढ़ें- IIT student rape case : आरोपी ACP के खिलाफ दर्ज हुई FIR, SIT गठित, इधर कार्रवाई से पहले बचाव में लगे सीनियर
थाना प्रभारी ने कही ये बात
महिला थाना प्रभारी रंजना सचान ने बताया कि मामलों में जरा-जरा सी बात पर विवाद सामने आ रहे हैं. पति-पत्नी आपस में बैठकर विवाद को सुलझाने का प्रयास नहीं करते हैं. एक-दूसरे के प्रति इतनी नाराजगी होती है कि बात को मन में रखकर उसे बड़ी बना लेते हैं. फिर इनके विवाद थाने तक पहुंच जाते हैं.
इसे भी पढ़ें- BREAKING : अतुल सुभाष मामले में जौनपुर सिटी कोतवाली पहुंची बेंगलुरु पुलिस, पूछताछ के बाद हुई रवाना
सुलझाए गए 865 मामले
बता दें कि महिला थाने में तीन सालों में 3500 से अधिक घरेलू विवादों के मामले आए हैं, जिनमें मोबाइल शराब विवाहेत्तर संबंध और अहंकार ने पति-पत्नी के रिश्तों में दरार डाली. 1865 मामलों में काउंसलिंग से विवाद सुलझाए गए, जबकि 508 मामलों में के दर्ज किया गया. महिला थाना प्रभारी रंजना सचान ने बताया कि पुलिस रिश्तों को टूटने से बचाने की कोशिश कर रही हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक