मऊ. बीते दिन जिले की घोसी विधानसभा से सपा विधायक सुधाकर सिंह का निधन हो गया था. बीमारी की वजह से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में सुधाकर सिंह ने 67 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली थी. सुधाकर सिंह के निधन के बाद घोसी सीट खाली हो गई. इस सीट पर सपा सहानुभूति के लिए उनके बेटे सुजीत सिंह को टिकट देगी. हालांकि, अभी इस सीट पर उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने कोई फैसला नहीं लिया है.

इसे भी पढ़ें- ‘मैं और मेरे पिता साथ संसद पहुंचेंगे’, सांसद करण भूषण सिंह का बड़ा बयान, दावे से सियासी गलियारों में हलचल तेज

बता दें कि सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत सिंह राजनीति में सक्रिय हैं. सुजीत सिंह घोसी से 2 बार ब्लॉक प्रमुख रहे हैं. ऐसे में सपा इस सीट को जीतने के लिए सुजीत सिंह पर दांव लगा रही है. सुजीत सिंह को टिकट इसीलिए भी दी जा रही है, जिससे सपा को सहानुभूति मिले और उपचुनाव में जीत दर्ज कर सीट अपने नाम कर सके.

इसे भी पढ़ें- इस प्यार को क्या नाम दें! 2 सहेलियों ने रचाई शादी, जानिए हेमा से हेमंत बनकर पूजा का हाथ थामने की अनोखी स्टोरी

सुधाकर सिंह 2023 में हुए उपचुनाव में मंत्री दारा सिंह चौहान को हराया था. 2022 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर घोसी सीट पर प्रबल दावेदार थे. पार्टी ने टिकट दे दिया था, लेकिन ऐन मौके पर सपा ने उनका टिकट काट दिया था. उनकी जगह भाजपा छोड़कर आए दारा सिंह चौहान को प्रत्याशी बना दिया था. इस सीट पर सपा ने जीत दर्ज की थी. एक बार फिर दारा सिंह चौहान ने पाला बदला और भाजपा में शामिल हो गए. उनके पाला बदलने से इस सीट पर उपचुनाव हुआ और सुधाकर सिंह ने जीत दर्ज की थी.