मऊ. हेट स्पीच के मामले में मऊ से पूर्व विधायक अब्बास अंसारी की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने 2 पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा है. अगले हफ्ते हेट स्पीच के मामले में फैसला आने की उम्मीद की जा रही है. ऐसे में अब्बास अंसारी को राहत मिलेगी या नहीं ये कुछ दिन बाद ही पता चल सकेगा.
इसे भी पढ़ें- UP में हैं या नहीं ब्रजेश पाठक जी..! महिला अस्पताल में गर्भवती और भ्रूण की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप, मंत्री जी मौत का जिम्मेदार कौन?
बता दें कि 2022 यूपी विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए मऊ के पहाड़पुर मैदान में अब्बास अंसारी जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा था कि हमारी सरकार आने के बाद अधिकारियों से हिसाब-किताब किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- ‘सुशासन’ सरकार में कोई सेफ नहीं! बीच सड़क में कार रुकवाकर चांदी व्यापारियों से लूट, 90 लाख का माल ले उड़े शातिर, खाक छानने के लिए है कानून?
उसके बाद अब्बास अंसारी के बयान को लेकर बवाल मच गया था. बयान सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने तत्काल एक्शन लेते हुए अब्बास अंसारी के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे के लिए रोक लगा दिया था. साथ ही अब्बास अंसारी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही थी. जांच में कोर्ट ने अब्बास अंसारी को दोषी पाया है. जिन्हें 2 साल की सजा सुनाई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें