मऊ. पुलिस ने बीती रात माफिया मुख्तार अंसारी गैंग के शार्प शूटर अनुज कनौजिया को मुठभेड़ में मार गिराया. अनुज कनौजिया के खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी समेत कुल 23 मामले दर्ज थे. उस पर 2.5 लाख रुपए का इनाम था. जिसे पुलिस तो ढूंढ ही रही थी. साथ ही मुख्तार अंसारी के गुर्गे भी उसे ढूंढकर मारना चाहते थे. जिसके पीछे की वजह और कोई नहीं, बल्कि शूटर अनुज कनौजिया की पत्नी रीना है. जिसको लेकर चौंका देने वाला खुलासा किया गया है.
इसे भी पढ़ें- सौरभ के ‘कातिलों’ को तोहफाः मुस्कान और साहिल से मिले भाजपा सांसद अरुण गोविल, दोनों को गिफ्ट की ये चीज…
सूत्रों के मुताबिक शूटर अनुज कनौजिया की पत्नी बेहद ही खूबसूरत है. जिस पर माफिया मुख्तार अंसारी के कुछ गुर्गों की नजर पड़ गई थी. मुख्तार अंसारी के गुर्गे हर हाल में रीना को हासिल करना चाहते थे. उसे हासिल केवल वे तभी कर पाते, जब अनुज कनौजिया को खत्म कर देते. ऐसे में फरार चल रहे अनुज कनौजिया को पुलिस तो खोज ही रही थी. पुलिस के अलावा मुख्तार अंसारी के गुर्गे भी उसकी तलाश में जुटे हुए थे.

इसे भी पढ़ें- ‘सुनो काटकर ड्रम में पैक कर दूंगी’, पति को बेवफा पत्नी ने दी मेरठ कांड दोहराने की धमकी, मामला जानकर रह जाएंगे सन्न
खूबसूरती के साथ दिमाग भी है तेज
सूत्रों का कहना है कि रीना सिर्फ खूबसूरत ही नहीं, बल्कि दिमाग से भी तेज है. रीना अपने पति अनुज कन्नौजिया को हर तरीके से मदद मुहैया कराती थी. रीना मोबाइल फोन और सिम से लेकर हर वो सामान अनुज कन्नौजिया तक पहुंचाती थी, जो उसके लिए जरूरी होता था. पुलिस ने कई बार रीना के जरिए अनुज कन्नौजिया तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन रीना की चालाकी ने पुलिस को हर बार नाकाम किया. पुलिस कभी भी रीना के जरिए उस तक नहीं पहुंच सकी.
अवैध धंधों को भी रीना ने संभाला
शूटर अनुज कन्नौजिया की पत्नी रीना ने क्राइम करने में उसकी काफी मदद की है. न सिर्फ मदद की है, उसने उसका अवैध धंधा भी संभाला है. हालांकि, पुलिस ने 2023 में रंगदारी मांगने के मामले में रीना को रांची से गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल वह मऊ जेल में बंद है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें