मऊ. सपा सांसद राजीव राय ने मऊ जिलाधिकारी को S.I.R. प्रक्रिया में आ रही जन शिकायतों को लेकर पत्र लिखा था. पत्र के जरिए अधिकांश गांवों में BLO के न पहुंचने की शिकायत की थी. साथ ही 20 हजार नाम हटाने का आरोप लगाया था, जिसका डीएम मऊ ने जवाब दे दिया है. डीएम प्रवीण मिश्रा ने सांसद राजीव राय के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- ‘विपक्ष कभी ड्रामा नहीं करता…’, अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- आपने घोषणा पत्र में जो बाते कही है, उनको पूरा करिए

डीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, शिकायत तथ्यपरक नहीं है, SIR प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है, कुछ BLO द्वारा शत प्रतिशत कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है. अभी गणना प्रपत्र के एकत्रण और डिजिटाइजेशन का कार्य चल रहा है. मतदाता सूची के ड्राफ्ट रोल का प्रकाशन 9 दिसम्बर को होगा, इसके उपरान्त दावे-आपत्तियों को प्राप्त कर उनका निस्तारण किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2029 पर बृजभूषण सिंह का बड़ा बयान, कहा- मैं कहां से लड़ूंगा, यह जनता तय करेगी

आगे डीएम ने कहा, इसके अतिरिक्त माह सितम्बर 2025 में 356 मऊ विधानसभा के सम्भावित उपचुनाव के दृष्टिगत स्पेशल समरी रिवीजन कार्यक्रम के अन्तर्गत अर्ह मतदाताओं के नाम जोड़ने व अनअर्ह मतदाताओं के नाम विलोपित करने की प्रक्रिया संपन्न की गई, जिसमें संशोधन, विलोपन सहित जोड़े गए मतदाताओं की सूची जनपद के राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को माह अक्टूबर में उपलब्ध करायी जा चुकी है. इसका वर्तमान में चल रही SIR प्रक्रिया से कोई सम्बन्ध नहीं है, SIR प्रक्रिया के अंतर्गत अभी तक किसी का नाम नहीं काटा गया है.