मऊ. बीते दिन जिले की घोसी विधानसभा से सपा विधायक सुधाकर सिंह का निधन हो गया था. बीमारी की वजह से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में सुधाकर सिंह ने 67 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. अब विधायक के निधन के बाद घोसी सीट खाली हो गई. इस सीट को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. कहा जा रहा है कि सपा सहानुभूति के लिए बेटे सुजीत सिंहको टिकट देगी.
इसे भी पढ़ें- 27 के लिए टीम तैयार है… BJP ने 14 जिलाध्यक्षों के नाम का किया ऐलान, जानिए सत्ता की चाबी हासिल करने कैसे बिठाया जाति का समीकरण
बता दें कि विधायक सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत सिंह राजनीति में सक्रिय हैं. सुजीत सिंह घोसी से 2 बार ब्लॉक प्रमुख रहे हैं. ऐसे में सपा इस सीट को जीतने के लिए सुजीत सिंह पर दांव लगाने पर विचार कर रही है. सुजीत सिंह को टिकट इसीलिए भी दी जा सकती है, जिससे सपा को सहानुभूति मिले और उपचुनाव में जीत दर्ज कर सीट अपने नाम कर सके. हालांकि, फिलहाल ये साफ नहीं है कि घोसी सीट से किसे चुनाव लड़ाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- जमीन खा गई या आसमान निगल गया..! मेडिकल कॉलेज के SNCU वार्ड से नवजात गायब, अस्पताल प्रशासन मौन, जिम्मेदार कब करेंगे कार्रवाई?
सुधाकर सिंह ने उपचुनाव में दर्ज की थी जीत
विधायक सुधाकर सिंह 2023 में हुए उपचुनाव में मंत्री दारा सिंह चौहान को हराया था. 2022 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर घोसी सीट पर प्रबल दावेदार थे. पार्टी ने टिकट दे दिया था, लेकिन ऐन मौके पर सपा ने उनका टिकट काट दिया था. उनकी जगह भाजपा छोड़कर आए दारा सिंह चौहान को प्रत्याशी बना दिया था. इस सीट पर सपा ने जीत दर्ज की थी. एक बार फिर दारा सिंह चौहान ने पाला बदला और भाजपा में शामिल हो गए. उनके पाला बदलने से इस सीट पर उपचुनाव हुआ और सुधाकर सिंह ने जीत दर्ज की थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

