मऊ. जिले में रफ्तार का कहर बरपा है. जहां रोडवेज की बस ने ई-रिक्शा को ठोकर मार दी. हादसे में ई-रिक्शा सवार 3 लोगों की जान चली गई. वहीं घटना में 7 लोग घायल हुए है. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. घायलों में 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- कंपनी, कमरा और मौत की रातः 4 दोस्तों की रूम में मिली लाश, जानिए कोयले कैसे बना चार जिंदगियों का काल…

बता दें कि घटना दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के शीतला मंदिर मोड़ पर उस वक्त घटी, जब कुछ लोग ई-रिक्शा में सवार होकर शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ई-रिक्शा को जोरदार ठोकर मारी. हादसा इतना भयानक था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए. ई-रिक्शा सवार 3 लोगों की मौके पर ही जान चली गई. वहीं 7 लोग घायल हुए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.

इसे भी पढ़ें- ‘सड़े’ सिस्टम को संजीवनी की जरूरत! खराब उपकरणों और डॉक्टरों की कमी को लेकर भड़के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, CMO से 1 हफ्ते में मांगी जांच रिपोर्ट

वहीं हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के अस्पताल भिजवाया. मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा है. मरने वालों की पहचान महजबीन, नूरी और शाहीन के रूप में हुई है. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है. चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.