लखनऊ. मौलाना कल्बे जवाद ने मुहर्रम के सिलसिले मे बयान जारी किया है. उन्होंने अपील की है कि कोविड प्रोटोकोल के तहत मुहर्रम के समस्त आयोजनों को मनाए जाए.

मौलाना कल्बे जवाद ने बताया कि सरकार के जिम्मेदार लोगों से बात करके तय किया गया है.

1. मजलिसों मे एक समय मे 50 लोग ही सम्मलित हो सकते हैं, मजलिस के ऑनलाइन प्रसारण की व्यव्स्था भी की जाए ताकि परिसर में भीड़ ना बढ़ने पाए.
2. मुहर्रम पर निकलने वाले मर्कजी जूलूस नहीं निकाले जाएंगे.
3. अलम एवं ताज़िए घरों और इमामबाड़ों आदि मे स्थापित किए जा सकेंगे.
4. दसवीं मुहर्रम को ताजियों को दफन करने के लिए केवल एक दो लोग ही दफन करना जा सकेंगे.
5. ताजिया किसी भी स्तिथि मे भीड़ या कोविड दिशा निर्देशों की अनदेखी के साथ नही निकाले जा सकेंगे.
6. ताजिए किसी सार्वजनिक स्थान पर नही रखे जा सकेंगे.

मौलाना ने कोविड नियमों की अनदेखी के लिए सख्ती से मना किया है.