रेहान अंसारी, मुरादाबाद. यूपी के मुरादाबाद में एक खड़ी कार में अचानक आग लग गई. वहीं आग ने घर को अपने चपेट में ले लिया. तभी मौलाना ने दीवार तोड़कर अंदर सो रहे लोगों जान बचाई. जिसके बाद आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. इस अग्निकांड में परिवार को लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है.
बता दें कि यह घटना भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव भगतपुर की है. बताया जा रहा है कि देवेंद्र कार चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है. रोजाना की तरह मंगलवार को भी अपनी कार से रोजी रोटी कमाकर वह देर रात घर वापस आया और गाड़ी को घर के दरवाजे पर खड़ी कर के सोने जा रहा था. तभी कार में अचानक आग लगती देख उसके होश उड़ गए. देखेते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान पूरा परिवार घर में सो रहा था.
इसे भी पढ़ें- ‘मेरा फोन नहीं उठा तो कैसी सुरक्षा है आपकी’, रायबरेली में DM के सामने क्यों भड़के राहुल गांधी ?
आग की लपटें उठती देख चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी दौड़ पड़े. पीड़ित के पड़ोसी भी देवेंद्र सिंह के घर की तरफ दौड़े और आग बुझाने में लग गए. अंदर पूरा परिवार आग की लपटों में घिर चुका था. तभी पड़ोस में रहने वाले तौफीक मौलाना ने दीवार को तोड़कर अंदर फंसे लोगों की जान बचाई. पड़ोसियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में अब SBI से ज्यादा होंगी ग्रामीण बैंक की शाखा, जानें क्या है सरकार का प्लान!
लेकिन, तब तक बाइक, ठेला और अन्य समान जलकर राख हो गया था. इधर, आग बुझाने के दौरान देवेंद्र और उसका छोटा भाई जोगिंदर सिंह झुलस गए. जिनका निजी डॉक्टर से उपचार कराया गया. पीड़ित देवेंद्र सिंह ने बताया कि आग की लपटों से मेरा मकान भी जर्जर हो चुका है. मेरी रोजी-रोटी का गाड़ी ही एक मात्र सहारा था अब मेरे परिवार पर रोजी-रोटी का संकट आन पड़ा है और जो मेरी लाखों रुपये की जमा पूंजी थी. सब जलकर राख हो चुकी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक