लखनऊ. इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा का एक और बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ‘हम अन्याय के खिलाफ दिल्ली में एक बैठक करने जा रहे हैं. हम 15 करोड़ हैं, 20 करोड़ हैं या 25 करोड़ हैं, हमें नहीं पता. हमने अब तक अपने आप को रोककर रखा है. लेकिन लगता है कि सरकार हमारी अमनपसंदी को कमरोज़ी के तौर पर देख रही है, तो हमें सरकार को बताना है कि हम कमजोर नहीं है. कानून को हाथ में लिए बगैर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. हम 1 प्रतिशत भी निकल गए और सड़क में आ गए तो सरकार को जवाब देना मुश्किल हो जाएगा.

बता दें कि मौलाना तौकीर रजा इसके पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं. मौलाना ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर विरोध जताया था. इतना ही नहीं तौकीर रजा ने RSS को आतंकी संगठन बताया था. साथ ही आरएसएस, वीएचपी, बजरंग दल पर पाबंदी लगाने की मांग की थी.

इसे भी पढ़ें : ‘RSS आतंकी संगठन है, VHP और बजरंग दल पर लगे पाबंदी’, मौलाना तौकीर रजा का बड़ा बयान

मौलाना तौकीर रजा ने कहा था कि आरएसएस, वीएचपी, बजरंग दल पर पाबंदी लगाई जानी चाहिए. हूकूमत अगर वाकई ईमानदारी से काम करना चाहती है, तो इन आतंकवादी संगठनों को बंद करना चाहिए. हम हिन्दुस्तान के लिए जीते हैं, हिन्दुस्तान के लिए मर सकते हैं, लेकिन हम अपनी इज्जत देने के लिए तैयार नहीं हैं.