Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं. इस मसले पर पक्ष और विपक्ष के तमाम नेताओं की लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. अलग-अलग दल के नेता भारत सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं. साथ ही बांग्लादेश सरकार की निंदा कर रहे हैं. इसी बीच बसपा सुप्रीमो मायावती का भी बयान आया है.
संसद में वक्तव्य दे से भारत सरकार: मायावती
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर बसपा सुप्रीमो ने मांग की है कि भारत सरकार इस मुद्दे पर संसद में बयान दे. मायावती ने कहा कि भारत में लोगों में आक्रोश है, सरकार उचित कदम उठाए. उन्होंने कहा, ”पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख़्ता पलट होने के बाद वहाँ नई सरकार में ख़ासकर हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा व जुल्म-ज्यादती आदि तथा उससे वहाँ बिगड़ते हालात अति-दुखद व चिन्ताजनक. इसको लेकर भारत के लोगों में काफी आक्रोश. सरकार इस पर संसद में वक्तव्य दे व उचित कदम भी उठाए.”
विश्व हिंदू परिषद ने भी की ये मांग
गौरतलब है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भारत के हिंदू समाज में आक्रोश है. जिसकी वजह से यूपी समेत अन्य राज्यों में प्रदर्शन हो रहा है. इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद ने भी सोमवार (2 दिसंबर, 2024) को प्रदर्शन किया और अत्याचारों को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप करने की मांग की.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें