लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने 10 मंडलों के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की. पोलिंग बूथ को युद्ध स्तर पर तैयार करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने रसोई गैस के बढ़ते दम को लेकर कहा कि रसोई गैस की कीमत में की गई वृद्धि अनुचित और गरीब विरोधी कदम है.

मायावती ने बैठक में कहा कि आत्मसम्मान, स्वाभिमान के महत्वाकांक्षी बीएसपी मूवमेंट के प्रति ईमानदारी निष्ठा तन-मन-धन से करें कार्य करें. डॉ. भीमराव अंबेडकर और कांशीराम के मिशन को लोकतांत्रिक संघर्षों से मजबूत करने की जरूरत है. कांग्रेस के गलत कारनामों की वजह से यूपी और देश की सत्ता में बीजेपी आई. बीजेपी राजधर्म निभाने के बजाए RSS के संकीर्ण एजेंडे को लोगों पर थोपने में लगी है.

मायावती ने कहा कि बीजेपी की गलत नीतियों की वजह से देश में गरीबी, महंगाई, तनाव और हिंसा व्याप्त है. यूपी की जनता त्रस्त और बदहाल है. जनता बीजेपी सरकार से मुक्ति पाने को बेचैन है. कोरोना से प्रदेश उबरा भी नहीं था और बाढ़ की समस्या के साथ ही डेंगू आदि के बुखार से बच्चों की मौतें हो रही है. बच्चों की मौत अति दुखद और चिंतनीय है, इसको लेकर सरकार की गंभीरता जरूरी है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हत्याओं का नया दौर शुरू होना चिंता का विषय है. रसोई गैस की कीमत में की गई वृद्धि अनुचित और गरीब विरोधी कदम है.