लखनऊ. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कोरोना संक्रमण के गांव में हो रहे फैलाव को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने गांवों को कोरोना से बचाने के लिए सरकार को सलाह दी है.
मायावती ने ट्वीट में लिखा है कि यूपी में पंचायत चुनाव की समाप्ति के बाद अब यहां खासकर छोटे कस्बों व देहातों में बहुत तेजी से कोरोना महामारी के फैलने की दिल दहलाने वाली खबरें मिल रही हैं. लोग काफी दहशत में हैं. सरकार को इसकी रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने की सख्त जरूरत है.
1. यूपी में पंचायत चुनाव की समाप्ति के बाद अब यहाँ खासकर छोटे कस्बों व देहातों में बहुत तेजी से कोरोना महामारी के फैलने की दिल दहलाने वाली खबरें मिल रही हैं। लोग काफी दहशत में हैं। सरकार को इसकी रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने की सख्त जरूरत है, बी.एस.पी की यह माँग। 1/3
— Mayawati (@Mayawati) May 10, 2021
इसे भी पढ़ें – बहन के शव को नहीं मिला कंधा, भाई मजबूर होकर कूड़ा गाड़ी से पहुंचाया शमशान घाट
उन्होंने सलाह दी कि साथ ही, अभी हाल ही में देश के जिन राज्यों में विधानसभा आमचुनाव खत्म हुुए हैं. वहां शहरों के साथ-साथ देहातों में भी कोरोना महामारी का प्रकोप काफी तेजी से फैल रहा है. वहां की राज्य सरकारों को भी इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. सुप्रीम कोर्ट ने भी अभी हाल ही में राज्यों को कोरोना इलाज के लिए आक्सीजन के बंटवारे व सप्लाई आदि को लेकर अपने फैसले में केंद्र सरकार को जो कदम उठाने के खास निर्देश दिए हैं. सरकार इस पर शीघ्र ही पूरी तरह से अमल जरूर करे, तो यह बेहतर होगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
Read more – SC Formulates National Task Force to Ensure Appropriate COVID Relief Distributions