लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने देश में लगातार बढ़ती महंगाई पर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के साथ ही राज्यों की सरकार को भी इस पर गंभीर होकर मंथन करने की सलाह दी है.
मायावती ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि देश में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व दूध आदि जैसी रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं की कीमतें जिस प्रकार से लगातार तेजी से बढ़ रही हैं, उससे महंगाई आसमान छूकर यहां के लोगों का जीवन दुखी व त्रस्त कर रही है. इसके बाद भी सरकारें इसके प्रति गंभीर व चिंतित नहीं हैं. क्यों, यह तो अति-दुखद है.
2. देश में हर तरफ छाई ग़रीबी, बेरोज़गारी व महंगाई आदि की समस्या सेे प्रभावी तौर पर निपटने के लिए केन्द्र व राज्य सरकारों को भी अपनी पूरी शक्ति व संसाधन इसके निदान में लगा देना ज़रूरी, ताकि देश को निराशा के माहौल से निकाल कर ’विकास’ को सही पटरी पर लाया जा सके। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) July 11, 2021
मायावती ने कहा कि देश में हर तरफ छाई गरीबी, बेरोजगारी व महंगाई आदि की समस्या सेे प्रभावी तौर पर निपटने के लिए केंद्र व राज्य सरकारों को भी अपनी पूरी शक्ति व संसाधन इसके निदान में लगा देना जरूरी है. जिससे देश को निराशा के माहौल से निकाल कर विकास को सही पटरी पर लाया जा सके.