लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने अपनी पार्टी में संगठनात्मक स्तर पर बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने अपने रिश्तेदार अशोक सिद्धार्थ को पार्टी में वापस लाने के बाद चार राज्यों- छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और गुजरात का केंद्रीय कोऑर्डिनेटर बनाया है। उन्हें इन राज्यों में पार्टी को मजबूत करने की अहम जिम्मेदारी दी गई है।
रणधीर सिंह बेनीवाल को सेक्टर-4 की जिम्मेदारी
पार्टी को संगठनात्मक रूप से मजबूत करने के लिए देश को छह सेक्टरों में बांटा गया है। इसी के तहत कई और बड़े बदलाव किए गए हैं। रणधीर सिंह बेनीवाल, जो पहले इन राज्यों का काम देख रहे थे, उन्हें अब सेक्टर-4 की जिम्मेदारी दी गई है।डॉ. लालजी मेधांकर को सेक्टर-4 से हटाकर अब सेक्टर-5 का कोऑर्डिनेटर बनाया गया है।
READ MORE: योगी सरकार की अनूठी पहल, विद्यालयों और छात्रावासों में श्रमदान अभियान की शुरुआत
इसके अलावा पूर्व विधायक अतर सिंह राव अब सेक्टर-6 का काम देखेंगे। सेक्टर-1 के पूर्व सांसद रामजी गौतम और सेक्टर-2 के पूर्व सांसद राजारामा अपने पदों पर बने रहेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद को इन सभी केंद्रीय कोऑर्डिनेटरों के कार्यों की समीक्षा करने का दायित्व सौंपा गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें