विक्रम मिश्र,लखनऊ। आज बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस है। भारतरत्न बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के पुण्यतिथि के मौके पर कई कार्यक्रम हो रहे है। सीएम योगी ने अंबेडकर महासभा परिसर विधानसभा मार्ग पर बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर को पुष्पांजलि दी। साथ ही भाजपा 26 नवम्बर 2025 से 26 जनवरी 2025 तक संविधान गौरव पर्व मना रही है।
READ MORE : भीषण सड़क हादसा : अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, हादसे में 6 लोगों की मौत, 4 लोग हुए घायल
बसपा ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया
इसी बीच बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी भारतरत्न बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मायावती ने कहा कि देश के करोड़ों गरीबों, दलितों, आदिवासियों व अन्य पिछड़े बहुजनों आदि के सच्चे मसीहा भारतरत्न बोधिसत्व बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को, देश-विदेश में रहने वाले उनके सभी अनुयाइयों की तरफ से, आज उनके परिनिर्वाण दिवस पर शत्-शत् नमन एवं अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित।
READ MORE : UP में दो IAS अधिकारियों का प्रमोशन, वीणा कुमारी मीणा और आलोक कुमार द्वितीय बने ACS
संविधान के जरिये वोटबैंक को सहेजने की कोशिश
मायावती ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा- देश हेतु निर्मित अनुपम संविधान के जरिए बाबा साहेब शोषितों पीड़ितों के लिए हमेशा उम्मीद की किरण है। वो लोगों के दिलों में बसे है। सरकारें भी उनके संविधान पर सही से अमल करके बहुजनों का हित व कल्याण करें ताकि भारत गरीबी व बेरोजगारी मुक्त अमनचैन सुख समृद्धि वाला महान देश बने। इन संदेशों के जरिए मायावती ने अपने पुराने वोटबैंक को फिर से सहेजने हेतु कोशिश की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें