लखनऊ. कांशीराम का 15वां परिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को कांशीराम स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि सभा हुई. बसपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने महारैली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता बीएसपी शासन को याद कर रही है. विरोधियों पार्टियों के हथकंडों से सावधान रहें. 2007 में बीएसपी की बहुमत की सरकार थी. हमने यूपी को बेहतरीन कानून व्यवस्था दी थी. बीजेपी को वोट देकर अपना मत खराब न करें.

मायावती ने कहा कि 2022 में अगर बसपा की सरकार बनीं तो बदले की भावना से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को रोका नहीं जाएगा बल्कि उन्हें समय से पूरा करवाया जाएगा. उन्होंने बसपा कार्यकर्ताओं को सावधान करते हुए कहा कि कुछ छोटी पार्टियों और विपक्षियों के हथकंडों से सावधान रहना है. बसपा को सरकार बनाने से इस बार कोई नहीं रोक सकता. मायावती ने कहा कि कुछ छोटी पार्टियां अकेले या गठबंधन में रहकर केवल पर्दे के पीछे से सत्ताधारी दल को लाभ पहुंचाने की जुगत में हैं. उनसे सावधान रहना है, साथ ही एक पार्टी ऐसी है जो स्वार्थी और टिकटार्थियों  को शामिल कर अपना कुनबा बढ़ा रही है.

उन्होंने कहा कि कुछ लोग बसपा को कमजोर दिखाने की कोशिश कर रहे हैं पर आज इस भीड़ को देखकर उन सभी को यह समझ जाना चाहिए कि बसपा में कितनी ताकत है. उन्होंने कहा कि सर्वे के चक्कर में नहीं पड़ना है. बंगाल में जो सर्वे आया था उसके उलट चुनाव परिणाम आया और ममता बनर्जी की सरकार बन गई.