लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. ट्वीट के जरिए उन्होंने सरकार की कानून व्यवस्था का हाल बूरा होने की बात कहीं है. मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर होने से हर प्रकार के अपराध चरम पर है. दलित, महिला उत्पीड़न की शर्मनाक घटनाओं से हर तरफ चिंता की लहर है. इस प्रकार सरकार की असंवेदनशील लापरवाही अति दुःखद है.

इसे भी पढ़ें- BJP सांसद के बेटे ने दुश्मनों को फंसाने रची थी गोलीकांड की साजिश, साले ने बयां की पूरी वारदात की कहानी 

मायावती ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में दलित और महिलाओं के साथ लगातार अन्याय हो रहे हैं. हाथरस में दलित उत्पीड़न, पिता की हत्या, गुजरात में दलित आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या की घटना देश और प्रदेश को शर्मसार कर रही है. कांग्रेस की तरह बीजेपी सरकार में भी सुरक्षा नहीं है. दलित शोषित और महिलाएं डरे-सहमें हुए हैं.

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश में वैसे तो हर प्रकार के अपराध चरम पर होने से अपराध नियंत्रण का काफी बुरा हाल है. हाथरस की दलित उत्पीड़न वाली घटना प्रदेश को शर्मसार कर रही है. इस घटनाओं पर सरकार को जल्द से जल्द ध्यान देने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें- जिस फाइव स्टार होटल में ठहरी थीं एक्ट्रेस महिमा चौधरी, वहां मिले 9 कोरोना मरीज, कर्मचारियों में दहशत का माहौल