लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर किए गए सर्वे को लेकर बड़ा बयान दिया. मायावती ने न्यूज चैनल और सर्वे एजेंसी को कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि प्री पोल सर्वे में बीजेपी को नंबर 1 दिखाया जाए तो यह शरारतपूर्ण लगता है.
मायावती ने कहा, ”न्यूज चैनल पर इस सर्वे के प्रसारण के दौरान मैं विश्लेषण करने वाले नेताओं के चेहरे देख रही थी. स्पष्ट था कि यह सर्वे किसी के गले नहीं उतर रहा था. यह प्री पोल सर्वे मैनेज है और भाजपा के पक्ष में हवा बनाने का षडयंत्र किया जा रहा है.” उन्होंने कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं होगी कि बसपा को हराने के लिए 2012 की तरह सभी विरोधी दल अंदर से एक हो जाएं. उन्होंने आरोप लगाया कि 2012 में समाजवादी पार्टी और भाजपा एक हो गई थीं.
मायावती ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जाएगा बसपा विरोधी ताकतें एक दूसरे के नजदीक आती जाएंगी. उन्होंने कहा कि दलित, आदिवासी, पिछड़े, मुस्लिमों के साथ अन्य धार्मिक अल्पसंख्य और खासकर ब्राह्मण बसपा के साथ जुड़ रहे हैं. इससे भाजपा, सपा, कांग्रेस व अन्य राजनीतिक दल बौखला गए हैं.
इसे भी पढ़ें – बढ़ती महंगाई को लेकर मायावती ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- रसोई गैस की कीमत में वृद्धि अनुचित और गरीब विरोधी कदम
बता दें कि शुक्रवार को एक न्यूज चैनल और एजेंसी द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्री-पोल सर्वे किए गए. इस सर्वे के मुताबिक यूपी में फिर से योगी सरकारी की वापसी हो रही है, वहीं उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भी भाजपा सरकारें फिर से सत्ता में आ रही हैं. सर्वे की मानें तो मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में तीसरे स्थान पर रहेगी.
एबीपी न्यूज-सीवोटर के प्री पोल सर्वे की मातें तो उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में उभरेगी. भाजपा को 259 से 267 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवाद पार्टी को 109-117 सीटें, मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी को 12-16 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा कांग्रेस को 3-7 सीटें और अन्य को 6-10 सीटें मिल सकती हैं.
Read more – Tokyo Paralympic: Shooter Manish Narwal Brings India Another Gold
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक