लखनऊ. बीएसपी सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राफेल डील को लेकर बीजेपी को घेरा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि फ्रांस सरकार ने न्यायिक जांच बैठाई है. देश-दुनिया में यह मामला चर्चा में है. केंद्र सरकार को भी इसका संज्ञान लेना चाहिए. केंद्र सरकार को जनसंतोष का ध्यान रखना होगा. सरकार को मुद्दे को विराम देना होगा.
मायावती ने ट्वीट कर कहा कि भारत सरकार द्वारा राफेल लड़ाकू विमान की खरीद में कथित भ्रष्टाचार के आरोपों पर फ्रांस की सरकार द्वारा बैठाई गई न्यायिक जांच की खबर देश-दुनिया में बड़ी सुर्खियों में है. इससे यह मामला फिर से ताजा होकर जनचर्चाओं में आ गया है. केन्द्र की सरकार भी इसका उचित संज्ञान ले तो बेहतर होता.
2. वैसे रक्षा सौदों में कमीशन का आरोप-प्रत्यारोप व इसकी जाँच आदि होना यहाँ कोई नया नहीं बल्कि कांग्रेस सरकार के समय से ही पुराना ज्वलन्त अध्याय है किन्तु केन्द्र की वर्तमान सरकार राफेल विवाद को जनसंतोष के मुताबिक निपटारा करके इस मुद्दे को विराम दे तो यह उचित, ऐसा बीएसपी का मानना।
— Mayawati (@Mayawati) July 5, 2021
इसे भी पढ़ें – मायावती ने सरकार पर बोला हमला, कहा- यूपी समेत देश भर में करोड़ों युवा बेरोजगार
बसपा प्रमुख ने कहा कि वैसे रक्षा सौदों में कमीशन का आरोप-प्रत्यारोप व इसकी जांच आदि होना यहां कोई नया नहीं है. बल्कि कांग्रेस सरकार के समय से ही पुराना ज्वलन्त अध्याय है. किन्तु केन्द्र की वर्तमान सरकार राफेल विवाद को जनसंतोष के मुताबिक निपटारा करके इस मुद्दे को विराम दे तो यह उचित, ऐसा बीएसपी का मानना है.
Read more – Draft Guidelines Prepared Against Fake Vaccination Drive: BMC tells Bombay HC
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक