गोरखपुर. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जिला गोरखपुर में (गोरखपुर मंडल) की चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी. योगी के गढ़ गोरखपुर के चंपादेवी मैदान में  दोपहर 01:30 बजे जनसभा होगी.

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण में तीन मार्च को मतदान होना है. बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती शनिवार की दोपहर 12 बजे गोरखपुर आएंगी और गोरखपुर मंडल के कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगी. चंपा देवी पार्क में होने वाली इस मंडलीय रैली के माध्यम से गोरखपुर मंडल की 28 विधानसभा सीटों पर समीकरण साधने की कोशिश करेंगी.

इसे भी पढ़ें – बीजेपी जातिवादी, पूंजीवादी और आरएसएस के एजेंडे को लागू करने में लगी है – मायावती

बसपा सुप्रीमो के साथ पार्टी के ब्राह्मण चेहरा माने जाने वाले राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र भी रैली में मौजूद रहेंगे. बसपा कार्यकर्ता रैली की अंतिम तैयारियों में जुटे हैं. करीब 1.5 लाख मतदाताओं को रैली में जुटाने का लक्ष्य रखा गया है.