विक्रम मिश्र, लखनऊ. लखनऊ नगर निगम के कारनामे भी अजब गजब हैं. ताजा मामला विक्रांत मैसी अभिनीत फिल्म द साबरमती रिपोर्ट का है. जिसके लिए नगर निगम ने सभी पार्षदों और कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए टिकट का इंतज़ाम किया था. ये कुल आंकड़ों में 200 लोग ही थे, लेकिन टिकट और स्नैक्स का जब बिल आया तो सबके हाथ पांव फूल गए. द साबरमती फ़िल्म देखने के बाद जब बिल का ब्यौरा मुख्य वित्त अधिकारी के पास पहुचा तो वो सकते में आ गए.
200 लोगों का टिकट और बिल 46 हज़ार
नगर निगम लखनऊ की टीम ने द साबरमती फ़िल्म देखा और जमकर स्नैक्स का स्वाद भी लिया. जिसका बिल 46 हज़ार आने के बाद मुख्य वित्त अधिकारी नगर निगम लखनऊ के मुह का स्वाद बिगड़ गया और उन्होंने इसका पेमेंट करने से इनकार कर दिया.
महापौर सुषमा खर्कवाल को फिल्म दिखाना पड़ा महंगा
महापौर सुषमा खर्कवाल ने नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों और पार्षदों को द साबरमती फ़िल्म दिखाने के लिए निमंत्रित किया था. जिसके बिल का भुगतान नगर निगम लखनऊ द्वारा किया जाना था. लेकिन अब सीएफओ पेमेंट करने से इनकार कर रहे हैं. सीएफओ ने लल्लूराम डॉटकॉम को पेमेंट नही करने के विषय पर बताया कि फिल्म देखने पर भुगतान का प्रावधान नहीं है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक