लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरवार को कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया है. इसके मुताबिक, 16 जिलों में PPP मॉडल पर मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. इसके लिए जिलों के नाम भी तय हो गए हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महत्वकांक्षी गंगा एक्सप्रेस-वे के RFQ और RFP को भी मंजूरी मिल गई है.

कैबिनेट बैठक में 12 बिंदुओ पर चर्चा हुई. गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण में 36 हजार 230 करोड़ की लागत आएगी. सिविल निर्माण में 19 हजार 700 करोड़ का प्रावधान किया गया है. इसके प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए 60 दिनो के अंदर बिडिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. कैबिनेट बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया है.

बता दें कि एक्सप्रेस-वे का जाल बनता जा रहा है, उससे आने वाले समय में 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बढ़ाने में मदद मिलेगी. देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे गंगा एक्सप्रेस-वे देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे बन रहा है. 19754 करोड़ का सिविल वर्क होगा. भूमि के लिए 9255 करोड़ भूमि खरीदी जाएगी. 6 लेन का एक्सप्रेस वे तैयार हो रहा है, जो 8 लेन तक एक्सपेंड हो सकता है. वहीं स्पीड 120 किलोमीटर निर्धारित किया जाएगा. एयर स्ट्रिप भी बनेगी.

इसे भी पढ़ें – हाईकोर्ट की बड़ी टिप्पणी, गाय भारत की संस्कृति, घोषित किया जाए राष्ट्रीय पशु, गौरक्षा हो हिंदुओं का मौलिक अधिकार

एक्सप्रेस-वे के लिए 92 फीसदी जमीन अधिकृत रूप से खरीद ली गई है. इसलिए सरकार टेंडर निकाल रही है. उत्तर प्रदेश सरकार हाइवे के माध्यम से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना चाहती है. गंगा एक्सप्रेस वे की बिडिंग की प्रक्रिया 60 दिन में पूर्ण कर ली जाएगी. वहीं ललितपुर में एयरपोर्ट बनाया जाएगा, क्योकि ललितपुर में डिफेंस कॉरिडोर भी बन रहा है.

Read more – 47,092 Infections Logged; Kerala Continues to Record Surge