लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने गुरूवार को लखनऊ में कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. उन्होंने कहा कि स्वदेशी कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है.

इसे भी पढ़ें – अब मास्क न लगाना पड़ेगा महंगा, ये चीजें नहीं मिलेगी, होगी बड़ी कार्रवाई

सुरेश कुमार खन्ना ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि स्वदेशी कोविड वैक्सीन के संबंध में किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें. खन्ना ने अपील की है कि सभी लोग निसंकोच यह वैक्सीन लगवाएं और कोरोनामुक्त समाज बनाने में सहभागी बनें.

कोरोना संक्रमण के मामले देश और प्रदेश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इससे शासन-प्रशासन पूरी ताकत के साथ इस वायरस से निपटने में लगी है. वहीं लोगों में वैक्सिन को लेकर भी कई प्रकार की अफवाह फैल रही है. इस बीच कई नेता और मंत्री कोरोना वैक्सिन लगवाकर लोगों को विश्वास दिला रहे हैं.

योगी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

VIDEO: प्राचार्य का लड़कियों के साथ डांस करते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

Posted by Lallu Ram on Wednesday, 17 March 2021

 

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की हैं.  मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों, मंडलायुक्तों, सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश जारी किए हैं, जिसमें कहा गया है कि कोविड से ज़्यादा प्रभावित राज्यों से हवाई मार्ग और रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों का एयरपोर्ट पर ही एंटीजन टेस्टिंग की व्यवस्था हो और लक्षण मिलने पर आरटीपीसीआर जांच के लिए नमूने भेजे जाएं.

दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर टेस्टिंग के कार्य कर रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स से प्रतिदिन इस विषय में जानकारी ली जाए, जहां देश के अलग-अलग राज्यों के लोग बड़ी संख्या में हाल के दिनों में आए हैं. भीड़भाड़ वाली जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क समेत कोविड के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाए.