लखनऊ. कोरोना काल के दौरान बड़ी संख्या में मेडिकल उपकरणों की खरीद की गई. इन खरीद को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. अब उन्होंने इस मामले में तहरीर देते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
संजय सिंह ने इस मामले में स्वयं लिखित तहरीर दी है. साथ ही मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने मेडिकल उपकरण खरीद के दस्तावेज पुलिस आयुक्त और पीएमन मोदी को भेजा है. उन्होंने तहरीर की प्रति भी पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी है. गौरतलब है कि, इससे पहले संजय सिंह ने प्रेस वार्ता करके उत्तर प्रदेश में मेडिकल उपकरणों की खरीद पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे.
इसे भी पढ़ें – मेडिकल उपकरणों की खरीद में करोड़ों का घोटाला, AAP ने DM को सौंपा ज्ञापन
उन्होंने आरोप लगाया था कि, मेडिकल उपकरण नियमों को ताक में रखते हुए बिना टेंडर प्रक्रिया के खरीदे गए. और यहीं नहीं सभी उपकरण एक ऐसी निजी कंपनी से खरीदे गए जो ब्लैक लिस्टेटड थी. इतना ही नहीं सारे उपकरण बाजार दामों से कई गुना अधिक मूल्य पर खरीदे गए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक