मेरठ. मेरठ हवाईपट्टी से लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां 10 से 15 लुटेरों ने हेलीकॉप्टर पर ही हाथ साफ कर दिया. पायलट और स्थानीय कर्मचारियों ने जब विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की. इसके बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए. घटना की शिकायत पर एसएसपी मेरठ ने इस मामले की जांच एएसपी ब्रह्मपुरी को दी है.

इसे भी पढ़ें- ‘बाबा’ के राज में बेटियां असुरक्षित! क्रिमिनल्स के बीच कानून का खौफ खत्म, दिनदहाड़े छात्रा से छेड़छाड़, देखें VIDEO

बता दें कि पूरा मामला मेरठ के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हवाई पट्टी का है. जहां 10 मई 2024 को 10 से 15 लुटेरे जबरन हवाई पट्टी पर घुस गए थे. उसके बाद लुटेरों ने वहां खड़े हेलीकॉप्टर का पुर्जा-पुर्जा खोलने लगे. जिसे देख वहां मौजूद स्टाफ ने पायलट को मामले की जानकारी दी. जब पायलट ने इसका विरोध किया तो लुटेरों ने मारपीट की. उसके बाद हेलीकॉप्टर के पुर्जे को ट्रक में लादकर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें- Lalluram Exclusive: ‘योगी राज’ में हो रहा बड़ा खेला! UPPCS कट ऑफ मेरिट में धांधली की बू, RTI से मिली चौका देने वाली जानकारी

हालांकि, मामला 4 महीने पुराना है. मामले की जानकारी अब पुलिस को लगी है. लेकिन कहा ये भी जा रहा है कि कैप्टन रविंद्र सिंह ने मामले की जानकारी उसी समय पुलिस और एविएशन के अधिकारियों को दी थी. लेकिन अब तक इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया था. अब एसएसपी मेरठ ने इस मामले की जांच एएसपी ब्रह्मपुरी को दे दी है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक