मेरठ. यूपी के मेरठ से गैंगरेप का मामला सामने आया है. जहां हरियाणा की रहने वाली एक महिला के साथ प्रेमी और उसके दोस्तों ने गैंगरेप किया. इतना ही नहीं महिला का अश्लील वीडियो बनाकर उसे प्रताड़ित करते रहे. थाने में मामले की सुनवाई नहीं होने पर पीड़िता ने अब मेरठ SSP ऑफिस पहुंचकर से इंसाफ की मांग की है. हालांकि, इस मामले में एसएसपी ने पीड़िता को कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

दरअसल, यह मामला मेरठ के कंकरखेड़ा थाना का है. बताया जा रहा है कि युवक फरीदाबाद (हरियाणा) की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. जहां उसकी मुलाकात महिला से हुई. दोनों के बीच अफेयर चलने लगा. इसके बाद युवक ने उसे मेरठ बुलाया और उसे नशीला पदार्थ खिलाकर होटल में ले गया. फिर दोस्तों को बुलाकर महिला के साथ बारी-बारी से दरिंदगी की.

से भी पढ़ें- ‘LOVE’ का चैप्टर क्लोजः ड्यूटी पर नहीं पहुंचा जवान तो घर पहुंचे दोस्त, फिर पति-पत्नी को जिस हाल में देखा फटी रह गई आंखें

इस दौरान युवकों ने अश्लील वीडियो बना ली और उसे प्रताड़ित करते रहे. इतना ही नहीं गर्भवती होने पर उसने दो बार गर्भपात कराया. इधर, परिजनों को मामले की जानकारी मिलते ही वो पीड़िता को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे और शिकायत की. SSP विपिन ताडा का कहना है कि युवती का आरोप है कि उसके साथ उसके प्रेमी ओर उसके दोस्तों ने गैंग रेप किया है. इसकी जांच की जा रही है. थाना कंकरखेड़ा को जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- इंसान है या जल्लाद! पहले युवक की हत्या, फिर निकाली आंख, मन नहीं भरा तो प्राइवेट पार्ट काटकर निकाला अंडकोष, मामला जानकर कांप जाएगी रूह