मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में काम के अत्यधिक दबाव से परेशान BLO मोहित चौधरी ने जहर खा लिया। उनकी स्थिति नाजुक है। वे सिंचाई विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत हैं। परिवार का आरोप है कि मोहित पिछले तीन दिनों से लगातार काम के दबाव में थे। उन पर तहसील सुपरवाइजर काम को लेकर लगातार दबाव बना रहा था।
बीएलओ मोहित चौधरी ने खाया जहर
यह पूरा मामला जिले के मुंडाली थाना क्षेत्र में मुरलीपुर गांव का है। जहां सिंचाई विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत मोहित चौधरी ने जहर खा लिया। मोहित की ड्यूटी इन दिनों पल्लवपुरम के वार्ड 57 के बूथ पर बीएलओ पद पर लगाई गई थी। परिजनों का आरोप है कि वह बीएलओ के तौर कार्य करते-करते तनाव में आ चुके थे। इस वजह से घर में रखा कीटनाशक पी लिया।
उनके रिश्तेदार ने कहा कि मोहित ने जहर खाने से पहले कॉल ने उनसे बातचीत की थी। मोहित ने सुपरवाइजर पर आरोप लगाए थे कि वह बार-बार फोन कर उनको परेशान कर रहे है और सस्पेंड कराने की धमकी दे रहे है। इससे वह काफी परेशान है।
READ MORE: मारा गया मिथुन… सवा लाख का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर, कई राज्यों में फैला रखा था नेटवर्क
वहीं इस घटना को लेकर डीएम ने कहा कि किसी भी प्रकार का कोई उत्पीड़न नहीं किया गया है। बीएलओ नियमित काम कर रहे हैं, मोहित एसआईआर फॉर्म पूरा करने में लगे थे। यह भी जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में इलाज चल रहा है। डीएम ने इस मामले की जांच के भी आदेश दिए गए हैं।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


