मेरठ. एक दिल दहला देने वाला मामला मामला सामने आया है. सड़क किनारे डिवाइडर पर एक परिवार सो रहा था. इसी दौरान आवारा कुत्तों का झुंड डेढ़ साल के मासूम को खींच ले गया और नोच-नोचकर मौत की नींद सुला दी. घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. घटना के बाद इलाके में लोगों के बीच सनसनी फैल गई.

इसे भी पढ़ें- ठंड, ठिठुरन और अलाव का सहाराः UP में कोल्ड वेव और कोहरे का ‘टार्चर’, कई जिलों में 9 डिग्री तक लुढ़का पारा

बता दें कि पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र में बेगमपुल चौकी के सामने का है. कूड़ा बिनकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले लोग डिवाइडर पर रहते हैं. रोज की तरह परिवार के लोग खाना खाकर डिवाडर पर सो रहे थे. गहरी नींद के बीच कुत्तों का झुंड मां के पास सोए डेढ़ साल के बच्चे को उठा ले गया. वहीं जब महिला की नींद खुली तो बच्चा गायब मिला.

इसे भी पढ़ें- ‘हमको आमंत्रण नहीं भेजा गया…’, ध्वजारोहण कार्यक्रम पर रामभद्राचार्य का बयान

उसके बाद महिला ने परिजनों को बच्चे के गायब होने की जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों ने बच्चे की तलाश शुरू की तो कुछ ही दूर पर आवारा कुत्ते बच्चे को नोचते दिखाई दिए. बच्चे को नोचता देखता परिजनों ने लाठी-डंडे से कुत्तों को पीटकर भगाया. जिसके बाद बच्चे को खून से लथपथ हाल में अस्पताल लेकर पहुंचे. इलाज शुरू होने के कुछ देर बाद ही बच्चे की मौत हो गई.