School College Closed :उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। देश और राज्य के कोने-कोने से कांवड़ियों का आगमन शुरू हो गया है। इसी बीच मेरठ जिला प्रशासन ने सावन माह की शिवरात्रि और कांवड़ यात्रा के दौरान भारी भीड़ व सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है।
डीएम ने जारी किया आदेश
DM मेरठ डॉ. वी.के. सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जिले के सभी स्कूल और कॉलेज 16 जुलाई से 23 जुलाई तक बंद (School College Closed) रहेंगे। यह निर्णय श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि सभी शिक्षण संस्थान सरकारी, निजी, बेसिक व उच्च शिक्षा इस आदेश के तहत बंद रहेंगे।

READ MORE: भक्ति की आड़ में हुड़दंगई नहीं चलेगी..! तेज आवाज में DJ बजाने पर कांवड़ियों का म्यूजिक सिस्टम सीज, 9 पहुंचे सलाखों के पीछे
बता दें कि हर साल सावन माह में लाखों श्रद्धालु हरिद्वार, गंगोत्री और अन्य स्थानों से गंगाजल लेकर पैदल यात्रा करते हैं। इस दौरान कांवड़िए शिव मंदिर में जलाभिषेक करते हैं। कांवड़ यात्रा के मुख्य मार्गों में मेरठ एक प्रमुख पड़ाव होता है। जिसके कारण इस जिले में भी शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। जिसकी वजह से प्रशासन ने स्कूल बंद (School College Closed) करने का फैसला लिया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक