मेरठ। उत्तर प्रदेश में नाबालिग के साथ दरिंदगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मेरठ जिले से सामने आया है। जहां नाबालिग के साथ उसके पिता और ममेरे भाई ने हैवानियत की हदे पार कर दी। पीड़िता की आप बीती सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। आइए जानते है पूरा मामला क्या है…
यह पूरी घटना मेरठ के देहात क्षेत्र के सरधना का है। जहां 13 वर्षीय किशोरी और उसका 10 साल का भाई घर से लापता हो गए। पिता ने थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी। पुलिस ने टीम गठित कर दोनों भाई बहन को बरामद कर लिया, लेकिन जब पुलिस उन्हें घर छोड़ने के लिए ले जाने लगी तो दोनों ने इनकार कर दिया। जब पुलिस को शक हुआ तो किशोरी को अलग से लेकर उससे बातचीत की। पीड़िता की कहानी सुनकर पुलिस के होश उड़ गए।
ये भी पढ़ें: तहजीब के शहर में फिर बेअदबी: स्कूटी से जा रही लड़की को किया बैड टच, गिरते गिरते बची, VIDEO वायरल
पीड़िता ने बताया कि उसके साथ दरिंदगी करने वाले उसके अपने पिता और ममेरा भाई था। इसी से परेशान होकर वह घर से चली गई थी। उसने बताया कि पाप आठ महीने से रेप करते हैं, विरोध करने पर मारपीट करते थे। जब उसने अपने ममेरे भाई से मदद मांगी, तो उसने भी मदद करने के बजाय दरिंदगी की। ममेरा भाई पीड़िता को धमकाता था कि तुम्हारे पापा ने जो तुम्हारे साथ किया है उसे सबको बता दूंगा. इससे किशोरी डर गई। किशोरी के पास जब कोई रास्ता नहीं बचा तो वह परेशान होकर अपने भाई को घर से लेकर चली गई।
मां के काम पर जाने के बाद करता था गंदा काम
पीड़िता ने बताया कि मां की गैरमौजूदगी में दरिंदगी की वारदात को अंजाम देता था। मां जब काम पर चली जाती थी तब पिता पीछे से घर आता था और उसके साथ गंदा काम करता। किशोरी अगर रोती थी तो पिता मारपीट भी करता था। किशोरी ने इस घटना का जिक्र अपनी मां से भी नहीं किया, लेकिन ममेरे भाई पर विश्वास कर जब उससे मदद मांगी तो वह भी हैवान बन गया।
ये भी पढ़ें: Big News: सपा नेता इरफान सोलंकी को बड़ी राहत, इस मामले में मिली जमानत
पिता और ममेरे भाई को जेल
इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी पिता और पीड़िता के ममेरे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं किशोरी को आशा ज्योति केंद्र भिजवाया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से हर पहलू पर जांच पड़ताल कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक