मेरठ. पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक बार फिर सीमा हैदर चर्चा का विषय बन गई है. लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या सरकार पाकिस्तान से भारत में आकर रह रही सीमा हैदर और उसके 4 बच्चों को वापस भेजेगी? इन सवालों के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सीमा हैदर के वकील एपी सिंह एक पत्रकार पर भड़कते नजर आए और सीमा हैदर को सीमा मीणा कहने की नसीहत दे डाली.

इसे भी पढ़ें- वोट के लिए जाति की राजनीति! जातिगत जनगणना को लेकर भाजपा-कांग्रेस पर भड़की मायावती, बसपा सुप्रीमो ने कह दी ये बात…

बता दें कि वायरल वीडियो में सीमा हैदर और उनके वकील एपी सिंह नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला पत्रकार ने सीमा हैदर का नाम लिया तो एपी सिंह भड़क उठे. एपी सिंह ने गुस्से में भड़कते हुए कहा, सीमा मीणा बोलो, नहीं बोलोगी हैदर. जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. साथ ही ये सवाल भी उठ रहा है कि वकील साहब को इतनी क्यों तकलीफ हो रही है?

इसे भी पढ़ें- साहब…बेटा मेरी हत्या कर सकता है! थाने पहुंचकर बुजुर्ग ने की शिकायत, पुलिस को बताई चौंका देने वाली वजह

दरअसल, एपी सिंह सीमा हैदर की कोर्ट में पैरवी करते हैं. एपी सिंह सीमा हैदर के वकील हैं. वे लगातार सीमा हैदर के पक्ष में बात रखते नजर आते हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि सीमा हैदर ने हिंदू धर्म अपनाकर रीति-रिवाज से सचिन के साथ शादी की है. सीमा ने कानूनी रूप से हिंदू धर्म को भी स्वीकार कर लिया है. हाल ही में सचिन और सीमा की एक बेटी भी हुई है, जिसका नाम मीरा रखा है. ए.पी. सिंह ने ये भी कहा था कि सीमा के डॉक्यूमेंट भारत सरकार, गृह मंत्रालय, एटीएस के पास जमा है, जिसकी जांच की जा रही है. साथ ही यह भी कहा था कि सीमा हैदर को पहलगाम हमले से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए औऱ न ही कोई अफवाह फैलाई जाए.